बागपत, नवम्बर 29 -- बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए डीएम अस्मिता लाल ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को मिशन मोड में लागू किया है। अब जिलेभर में ईंट भट्ठों की ग्रीन नेट फेसिंग की पहल भी की गई, जिसके तहत ईंट भट्ठों में तय छह फीट की फेसिंग सुनिश्चित की गई है। यह कदम बच्चों, बुजुर्गों और किसानों को धूल प्रदूषण से राहत देने के लिए जरूरी है। प्रशासन ने आपदा मित्र स्वयंसेवकों को कूड़ा जलाने की सूचना फोटो सहित उपलब्ध कराने पर 2500 की प्रोत्साहन राशि देने की प्रक्रिया भी शुरू की है। अपील की नागरिक कूड़ा या सूखी पत्तियां न जलाएं, कूड़ा जलते पाए जाने पर तुरंत सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...