संभल, फरवरी 19 -- हयातनगर के मोहल्ला आंबेडकर निवासी रिंकू पुत्र नेमचंद ने मंगलवार को पुलिस शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि वह बबैना के स्थित बालाजी ईंट उद्योग पर काम करता है। मंगलवार को भट्ठे पर ईंट पाथ रहा था। तभी भट्ठा स्वामी व मुनीम आये और मारपीट करने लगे। जिसमें वह घायल हो गया। पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ईंट भट्ठा स्वामी अमित वार्ष्णेय ने बताया कि युवक शराब के नशे में भट्ठे पर पहुंच गया और नशे में ईंटों पर गिर गया। मारपीट जैसी कोई बात नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...