बागपत, मई 25 -- कस्बे के मौहल्ला अहिरान निवासी युवक राहुल को शनिवार शाम सांप ने डंस लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। राहुल के परिजन फखरपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। शनिवार शाम राहुल उनके लिए खाना लेकर भट्ठे पर गया था। वहीं अचानक उसे सांप ने डंस लिया। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत उसे खेकड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल राहुल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि सांप के डंसने के बाद राहुल की हालत गंभीर हो गई थी, लेकिन समय रहते अस्पताल पहुंचाने से उसकी जान बच पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...