सुल्तानपुर, जनवरी 19 -- पारा बाजार। बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे आमिर अली किसान ब्रिक फील्ड पर सोमवार को एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बल्दीराय पुलिस घटना की जांच में जुटी है। किसान ब्रिक फील्ड पर पर दैनिक मजदूरी कर रहे बिहार प्रदेश के निवासी विजय मांझी पुत्र काली मांझी उम्र लगभग 32 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत बिगड़ने पर स्थानीय लोग 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय ले गए। जहां पर चिकित्सक ने विजय मांझाी को मृत घोषित कर दिया गया। थाना अध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद विजय के साथ ईंट भठ्ठे पर काम करने वाले बिहार प्रदेश के उनके साथ अन्य मजदूरों का रो-रो कर बुरा हाल ...