प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 1 -- पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के भुसहर निवासी महिला का पति ईंट भट्ठे पर मजूदरी करता है। उसके साथ 17 वर्षीय बेटी भी भट्ठे पर ही रहती थी। आरोप है कि वहां से एक युवक उसे भगा ले गया। पिता को जानकारी हुई तो वह युवक के घर जा पहुंचा। आरोप है कि वहां उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद किशोरी को साथ लेकर युवक घर से भी फरार हो गया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...