मधेपुरा, अप्रैल 13 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के केवटगामा बाटा ईंट भट्ठा में शनिवार की सुबह करीब दस बजे भट्ठे के अंदर घुसकर ईंट निकालने के दौरान हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया गया कि मजदूर भट्ठे के अंदर घुसकर ईंट निकाल रहा था। इसी दौरान ऊपर से गिरे ईंट में मजदूर दब गया। घटना के बाद साथ में मजदूरी कर रहे अन्य मजदूरों के बीच में अफरा तफरी मच गयी। आनन-फानन में ईंट के नीचे दबे मजदूर को बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। बताया गया कि कुमारखंड वार्ड 9 निवासी प्रदीप कुमार बाटा ईंट उद्योग केवटगामा में मजदूरी करता है। ईंट भट्ठा के मजदूरों को ईंट निकालने के दौरान सेफ्टी हेलमेट, वर्दी, जूता की व्यवस्था नहीं रहने से काम करने में जोखिम उठाना पड़ता है और मजदूर असुरक्षित महसूस करते हैं। इस हादसे में ज...