मधुबनी, मार्च 6 -- बेनीपट्टी। बेनीपट्टी थाना के महमदपुर मौजे में स्टार उद्योग के नाम से संचालित ईंट-भट्ठा के प्रोपराइटर पर बिना सीटीडी लिये भट्ठा संचालन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। जिला खनन निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि हरलाखी थाना के पिपरौन गांव के ईंट भठ्ठा मालिक धीरू कुमार महतो वर्ष 2023-24 का बिना सीटीडी(स्वामित्व) प्राप्त किये ईंट मिट्टी का खनन कर भट्ठा का संचालन कर रहे थे। बिहार खनिज समानुदान अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण नियमावली के तहत परमिट प्राप्त कर ही ईंट-भट्ठा चलाना एवं मिट्टी का खनन करना है। निरीक्षण के क्रम में बिना स्वामित्व प्राप्त किये ही भट्ठाचालू पाया गया। जिससे 3 लाख 20 हजार रुपयेे वसूलनी है। उन्होंने लिखा है कि मौका देखकर भठ्ठा मालिक ट्रैक्टर पर लदा ब्लैक होरा साईडर सहित ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा। भ...