हरदोई, जुलाई 30 -- कछौना। हथौड़ा रोड स्थित एक ईंट भट्ठे के पास मिट्टी खनन से बने तालाब नुमा गड्ढे में नहाते समय किशोर की डूबकर हुई मौत के मामले में भट्ठा व्यवसायी पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। राजस्व टीम ने अपनी जांच आख्या के बाद तहरीर दी। सोमवार को ग्राम हिन्दू खेड़ा निवासी दुर्गेश का भांजा कार्तिक गांव के बच्चों संग खेल रहा था। तभी कुछ बच्चे हथौड़ा रोड के निकट स्थित बालाजी ब्रिक फील्ड के पास मिट्टी खनन से बने तालाब नुमा गड्ढे में नहाने लगे। कार्तिक भी बच्चों संग नहाने लगा। अचानक गड्ढे के गहरे पानी मे जाने से कार्तिक डूबकर मर गया। क्षेत्रीय लेखपाल अनूप शुक्ला ने कहा कि एमएस बालाजी ब्रिक फील्ड पर जिस गाटा संख्या से मिट्टी खनन करते हुए लापरवाही बरती गई। भट्ठा व्यवसायी राजकुमार अग्रवाल की पत्नी बीना देवी के नाम दर्ज है। भूमि पर हुए मिट्टी खनन के बाद...