कौशाम्बी, जून 3 -- कोखराज थाना क्षेत्र के टेंगाई गांव की एक किशोरी ने मंगलवार की दोपहर घर के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी। परिवारीजन आत्मघाती कदम उठाने की वजह नहीं बता पा रहे हैं। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। टेंगाई गांव निवासी संतलाल मजदूरी करने के साथ इलाके के एक ईंट भट्ठे पर भी काम करता है। मंगलवार की दोपहर वह ईंट भट्ठे से काम करके घर पहुंचा तो 13 वर्षीय बेटी संजू देवी ने उसे खाना निकालकर दिया। भोजन करने के बाद उसकी आंख लग गई और वह दरवाजे के सामने पड़ी चारपाई में सो गया। नींद से जगने पर उसने पानी मांगने के लिए बेटी को आवाज दी। भीतर से जवाब नहीं मिलने पर खुद ही कमरे में गया। वहां बेटी का शव फांसी के फंदे पर लटकता देख चीख पड़ा। शोर-शराबा सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लिखापढ़ी कर शव पोस...