पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।ईंट भट्ठा पर काम करने 25 जून को घर से निकला मुफस्सिल थानाक्षेत्र के नीलगंज कालीगंज गांव का रहने वाला युवक बाबर लापता है। लापता युवक के भाई अफसर ने मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत की है। उसका कहना है कि बाबर पिछले तीन वर्षों से फसिया गांव के समीप लक्स ईंट भट्ठा में मुंशी का काम करता था। 25 जून की शाम से ही लापता हो गया है। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। वहीं लापता युवक के मां ने बताया कि उनका बेटा ईंट का बिजनेश के लिए उनसे एक लाख 30 हजार रुपया लिया था। यह रुपया बंधन बैंक से लोन पर लिया गया था। वह रुपया भट्ठा मालिक को दिया था। उसके एवज में ईंट देने की बात कही गई थी। बेटा जब भी ईंट देने की बात कहता तो टाल-मटोल कर दिया जाता था। परिजन पिछले पांच दिनों से युवक की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन उसका...