सहारनपुर, मई 5 -- ईंट कारोबार में मंदी, टैक्स बढ़ोतरी व मजदूरों के उत्पीड़न से तंग आकर ईंट भट्टा एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। रविवार को नयागांव रोड़ स्थित एक पैलेस में ईंट भट्टा एसोसिएशन की बैठ़क आयोजित की गई। बैठ़क में नकुड़ क्षेत्र के सभी ईंट भट्टा स्वामियों ने एकमत होकर 30 जून से भट्टों को बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है। निर्णय की अवहेलना करने पर संबंधित भट्टा स्वामी के खिलाफ दरी बिछाकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। बैठ़क की अध्यक्षता कर रहे मास्टर एसपी सिंह ने कहा कि ईंधन खर्च में वृद्धि, मजदूरों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न, सरकार द्वारा लगातार बढ़ते टैक्स व जीएसटी की छापेमारी के कारण यह कारोबार घाटे का सौदा हो गया है। इस दौरान हाजी याकूब कुरैशी, रामवीर सिंह, राकेश जैन, भूपेंद्र सिंह, वरूण सैनी, अश्वनी ...