गाजीपुर, सितम्बर 28 -- बहादुरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बांका खास में हौसला बुलंद चोरों ने एक ईट भट्टा मालिक के घर से शुक्रवार 50 हजार नगदी समेत हजारों का सामान पार कर दिया। भट्टा मालिक के बेटे के जागने पर उस पर हमला कर घायल कर दिया और भाग निकले। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर लौट गई। क्षेत्र के बांका खास में शुक्रवार की रात में ईंट भट्टा मालिक सुनील कुमार कुशवाहा के घर में घुसे चोरों 50 हजार रुपये, सीसीटीवी, कैमरा, डीवीआर और मोबाइल लेकर भाग निकले। चोरों के चोरी करने के दौरान सुनील कुमार का बेटा शुभम जग गया और उसने चोरों को रोकने की कोशिश की लेकिन चोरों ने चाकू व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे शुभम लहुलुहान होकर कमरे में गिर गया। परिवार के लोगों ने छत पर चढ़कर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया लेकिन चोर भाग निक...