मऊ, जून 18 -- मधुबन। रामपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में आम तोड़ने के विवाद को लेकर मंगलवार को लाठी-डण्डे और ईंट पत्थर से हुए हमले में 60 वर्षीय वृद्ध महिला की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में मौत हो गई। घटना के बाबत नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। साथ ही वृद्ध महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाने में दर्ज एफआईआर में रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर निवासी हृदय आनंद यादव ने बताया कि उनका लड़का नित्यानंद मंदिर परिसर में लगे सार्वजनिक आम के पेड़ के नीचे आम बीनने गया था। इसको लेकर गांव के ही सत्यवान, सूरज सहित नौ लोग मारने-पीटने लगे थे। यह देख उसकी दादी 60 वर्षीय तारा देवी जब मौके पर बीच-बचाव करने पहुंची तो हमलावरों ने एक राय होकर ईंट-पत्थर और लाठी-डण्डे स...