फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 11 -- नवाबगंज। जनपद एटा के कैल्ठा अलीगंज निवासी रामकिशोर शुक्रवार को किराए की कार से थाना नवाबगंज के गांव महमदपुर धनी अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। जहां से बारात कोतवाली फतेहगढ़ के गांव कोला रबियापुर सरह बारात में गई थी। रामकिशोर कार द्वारा बारात से वापस घर जा रहे थे। तभी महमदपुर धनी का ही निवासी युवक अपने साथियों के साथ मंझना क्रासिंग के पास रात 3 बजे रामकिशोर की कार को रोक लिया और गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज का विरोध करने पर युवक व उसके साथियों ने ईंट पत्थर से कार पर हमला कर दिया। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन चालक ने जब इसका विरोध किया तो उसे भी गाली गलौज करने लगे। शनिवार सुबह रामकिशोर ने थाना पुलिस को युवक व उसके साथियों के खिलाफ नामदर्ज तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भ...