बहराइच, जुलाई 2 -- बहराइच। उप जिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहसील कैसरगंज के थाना फखरपुर अन्तर्गत सड़क पर जल भराव को लेकर ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन की घटना की जानकारी होने पर तत्काल तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर, थानाध्यक्ष बौण्डी तथा क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजा गया । मौके पर जलभराव की समस्या पैदा होने की स्थिति में तत्काल कदम उइाया गया है। जलभराव से पानी निकलवाकर उसमें राबिश, मिट्टी और ईंट के टुकड़े डलवाने का काम शुरू करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...