प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 18 -- अंतू। थाना क्षेत्र के खैरागौर बारी निवासी मनोज कुमार ने अपने घर के पास ईंट रखी थी। कुछ लोग 12 सितंबर को चोरी से ईंट उठा ले गए। वे अपने घर में बिछा रहे थे। जानकारी पर मनोज पहुंचे और विरोध करने लगे तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर पत्नी मंजू और रामकृष्ण मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी मारा पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रतीक्षा यादव, रोहित यादव और नन्हें वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...