मिर्जापुर, अक्टूबर 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अदलहाट थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव स्थित कुएं में गिरकर युवक की मौत हो गई। शनिवार की सुबह कुएं में युवक का शव उतराया मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के भोरमार माफी गांव निवासी 35 वर्षीय बर्फी सोनकर पुत्र हरीलाल शुक्रवार को घर से निकले थे। वें अदलहाट के कमालपुर गांव स्थित स्वास्तिक ईंट भट्ठा पर ईंट खरीदने गए थे। परिसर में ही बगैर जगत का कुआं था। दो दिनों से हो रही बारिश से कुएं में पानी लबालब भरा था। वहीं आस-पास भी जलजमाव था। जिससे कुआं दिखाई नहीं दिया। बर्फी सोनकर कुएं में गिर गए। देर रात तक वापस घर नहीं लौटने पर परिजन तलाश कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शनिवार की सुबह कुएं में उतराया शव मिला। सूचना पर पहुंचे भोरमार माफी गांव निवासी चंद्रप्रकाश ने शव की पहचान ...