बगहा, जनवरी 15 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के जयमंगलापुर गांव में ईट उठाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है। घटना 11 जनवरी की है।मामले में झुनझुनू राम ने अलाउद्दीन मिया, गुलशन खातून समेत अन्य को आरोपित किया है। आरोप है कि दो ईट उठा लेने पर आरोपितों ने जाति सूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट की।बीच बचाव पर उसके पुत्र को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। गुलशन खातून ने एफआईआर दर्ज कराकर झुनझुनू राम,मुकेश राम, सुकेश राम को आरोपित किया है। आरोप है कि आरोपितों ने एकराय होकर उसके पति से मारपीट करने लगे।बीच बचाव पर उसे भी ईट चलाकर मारा गया।इसमे वह जख्मी हो गई।थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि दोनो ओर से एफआईआर दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...