बदायूं, अप्रैल 28 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में श्री कुमारतनय वैश्य युवा समिति ने प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिसमें घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। समिति ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने जिस तरह निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या की,वह जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है। यह हमला देश के नागरिकों पर नहीं बल्कि देश की संप्रभुता पर सीधा हमला है। समिति ने इस कायराना हरकत को अंजाम देने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। साथ ही कहा कि आतंकियों का सरपरस्त पाकिस्तान को भी ऐसा सबक सिखाया जाए,जिससे वह भारत के खिलाफ आंख उठाकर देखने की जुर्रत न कर सके। ज्ञापन देने वालों में अंशुल गुप्ता,मय...