नई दिल्ली, जनवरी 30 -- मारुति सुजुकी इंडिया देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है। हर महीने कंपनी लाखों कार बेच रही है। हालांकि, मारुति की कारों को सेफ्टी के लिए आलोचना का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में अब कंपनी 6-एयरबैग के साथ कई दूसरे सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड करती जा रही है। हाल ही में न्यू डिजायर को इन्ही सेफ्टी फीचर्स के चलते ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। ये कंपनी के लिए इस रेटिंग को हासिल करने वाली पहली कार भी है। इस बीच, मारुति स्विफ्ट का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने इसकी सेफ्टी की पोल खोल दी है। बता दें कि अब तक न्यू स्विफ्ट का ग्लोबल NCAP या भारत NCAP टेस्ट नहीं हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मारुति की ऑल न्यू स्विफ्ट पर ईंट और पत्थर से भरा हुआ पूरा ट्रक पलट गया। जिसके बाद इस...