शामली, मई 19 -- रास्ता रोकने और नाली बंद करने पर ईंटों से हमला किया गया। इसमें पिता-पुत्र समेत तीन घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला आर्यपुरी निवासी शहजाद ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 मई सुबह करीब दस बजे पड़ोसी सोनू और उसके भाई शाहरुख तथा पिता रोजुद्दीन के अलावा नौशाद ने उसके मकान का रास्ता रोक दिया तथा नाली बंद करने लगे। विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थर व धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिस कारण उसका भाई अजीम, पिता मिन्ना व वरीसा घायल हो गए। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने यह भी आशंका जताई है कि आरोपी पक्ष के लोग उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा सकते हैं। मामले में पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...