मथुरा, जून 12 -- थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में कार पीछे से टकरा गई। इसके चलते कार सवार दंपती व तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। गुरुवार सुबह वैगनआर कार सवार गौर सिटी ग्लैक्सी मेगा सोसायटी, नोएडा निवासी कौशल कुमार अपनी पत्नी हेमलता व तीन बच्चों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर आगरा से नोएडा की ओर अपने घर जा रहे थे। नौहझील क्षेत्र में अचानक कार अनियंत्रित हो आगे चल रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। इसके चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और कार सवार दंपति व तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...