बागपत, नवम्बर 29 -- खेकड़ा। क्षेत्र के घिटौरा गांव में युवक को ईंटों से हमला कर दिया गया, जबकि रटौल में महिला को डंडों से पीटा गया। दोनों को अस्पताल में उपचार दिलवाया गया। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है। क्षेत्र के घिटौरा गांव में 23 वर्षीय राहुल का कार सवार अज्ञात युवकों से विवाद हो गया। जिसमें उन्होंने ईंटों से प्रहार कर राहुल को घायल कर दिया। राहुल के सिर में भी चोट आई है। घटना के बाद हमलावर कार में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। दूसरी और रटौल कस्बे में पड़ोसियों ने महिला गुलशबा को डंडों से हमला कर घायल कर दिया। उसे भी खेकड़ा के अस्पताल में उपचार दिलवाया गया। पड़ोसियों ने उस पर हमला बच्चों के विवाद में किया। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा का कहना है कि दोनों घटनाओं की तहरीर मिल गई है। हमलावर आरोपियों की तलाश की ...