हापुड़, जुलाई 3 -- क्षेत्र के गांव मानकचौक में शनिवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। जो पिछले चार दिन से घर से बिना बताए लापता था। शव गांव के ही ईंख के खेत में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मानकचौक निवासी मंजीत ने बताया कि उसका भाई किसान वीरेंद्र सिंह (40) पुत्र नेपाल सिंह टेंट और तंबू लगाने का भी काम करता था। वह पिछले कई वर्षों से खेती के साथ साथ टेंट के कार्य से भी जुड़ा हुआ था। चार दिन पहले वह अचानक घर से बिना किसी को कुछ बताए निकल गया था, जिसके बाद परिजनों ने उसे काफी तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने ईंख के खेत के पास एक झाडिय़ों में शव पड़ा देखा, जिसकी पहचान वीरेंद्र निवासी मानकच...