नई दिल्ली, जून 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज (इहबास) अस्पताल को दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र यानी फायर एनओसी देने से इनकार कर दिया है। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, सितंबर 2024 में की गई जांच में अस्पताल में फायर सेफ्टी के मानकों में कई कमियां पाई गईं, जो अब तक दूर नहीं की गई हैं। इस कारण अस्पताल का एनओसी आवेदन खारिज कर दिया गया है। इहबास मानसिक स्वास्थ्य और न्यूरोसाइंसेज के क्षेत्र में दिल्ली का प्रमुख चिकित्सा संस्थान है। फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, जांच में अग्निशमन उपकरणों की कमी, आपातकालीन निकास के रास्तों में अवरोध और अन्य तकनीकी खामियां सामने आईं। अस्पताल प्रशासन को इन कमियों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन समय-सीमा में स...