मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरफरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबनाथ धाम में इस बार भी सावन में पुरानी व्यवस्था के तहत अरघा पर जलाभिषेक और एलसीडी पर श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकेंगे। बीते वर्ष अरघा से जलाभिषेक का काफी विरोध हुआ था। हालांकि, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने अरघा से ही जलाभिषेक की व्यवस्था कराई थी। इस बार भी पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी। छाता बाजार शौचालय के पास प्रशासन के कैंप से महिलाओं को असुविधा छोटी कल्याणी से गरीबनाथ मंदिर तक एक मात्र छाता बाजार में सार्वजनिक शौचालय है। वह भी गंदगी से पटा रहता है। ठीक इसके बगल में जिला प्रशासन का कैंप होने से महिला श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी होती है। पुरानी बाजार सराफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि सावन में प्रत्येक सोमवारी से पूर्व रविवार की र...