सहरसा, दिसम्बर 31 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा पुलिस ने वर्ष 2025 के दौरान कुल 8251 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने मंगलवार को बताया कि पुरस्कार घोषित 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।जिसके खिलाफ 6.90 लाख रूपये पुरस्कार की राशि घोषित थी।साल भर के दौरान पुलिस ने 111 हत्याकांड, 384 आर्म्स एक्ट, 79 लूटकांड, 121 एससीएसटी एक्ट, महिला उत्पीड़न में 416 और शराब कारोबार /शराब के साथ 1069 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।136 अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किया गया। 270 जिंदा कारतूस व 58 खोखा बरामद किया गया। 230 व्यक्ति के खिलाफ सीसीए तीन 5 के खिलाफ सीसीए 12(2),13 हजार 462 के खिलाफ बीएनएसएस 126, 7764 के खिलाफ 135 बीएनएसएस और 136 के खिलाफ 129 बीएनएसएस के अंतर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गई। 967 के खिलाफ गुंड...