नैनीताल, जुलाई 5 -- नैनीताल। पालिका ने इस वर्ष एक नाव पर एक मालिक और एक चालक को ही लाइसेंस दिया है। लाइसेंस लिपिक अमन महाजन ने बताया कि इस वर्ष कुल 336 लोगों को लाइसेंस दिए हैं। नैनीझील में कुल 222 नाव संचालित होती हैं। विगत वर्ष तक कुछ नाव मालिक एक ही नाव पर दो से तीन चालक रखते थे, जिसके तहत 387 लोगों को लाइसेंस दिए थे। बोट स्टैंड मालिकों को नौकायन के सभी नियमों का पालन करने को निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...