जमशेदपुर, अगस्त 2 -- राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने बताया कि इस साल झारखंड में हर हाल में नगर निकाय चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें स्पष्ट तौर पर बताया कि आयोग मतदाता सूची का काम पूरा करे, इसके बाद चुनावी तैयारी शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में हुई जांच में वोटर लिस्ट में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। वे सर्किट हाउस में हिन्दुस्तान से बातचीत कर रहे थे। आयोग ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में निकाय चुनाव के लिए ट्रिपल टेस्ट के तहत तैयार मतदाता सूची का सत्यापन किया। अध्यक्ष जानकी यादव की अगुवाई में आयोग के टीम ने पहले जुगसलाई नगर परिषद और फिर मानगो नगर निगम क्षेत्र में घूम-घूमकर पिछड़े मतदाताओं से पूछताछ कर यह पता करने का प्रयास किया कि मतदाता सूची तैयार करने में कोई...