बेगुसराय, अक्टूबर 8 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। शादी विवाह को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है। परंपरा के अनुसार दशहरा को शुभ तिथि मानकर कन्या पक्ष वर की तलाश में इस दिन से निकलना शुरू कर देते हैं। वहीं,पूर्व से शादी की तिथि तय होती है वह शादी की तैयारी में जुट जाते हैं। कोरैय निवासी पंडित नवल किशोर झा ने बताया कि देव उठानी एकादशी के बाद शादी विवाह को लेकर शुभ लग्न शुरू हो जाता है। इस बार 20 नवंबर से लग्न शुरू हो रहा है जो 05 दिसंबर तक चलेगा। इन दो माह में कुल 10 लग्न है। नवंबर में कुल सात लग्न मुहूर्त है। जबकि, दिसंबर में तीन मुहूर्त है। इसके बाद लोगों को नए वर्ष के लग्न का इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि 06 जुलाई को देवश्यानी एकादशी के बाद 07 जून से चातुर्मास आरंभ हो गया था। उसके बाद विवाह और मांगलिक कार्य पर विराम लग गया था। 01 नवंबर ...