गुड़गांव, दिसम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने इस साल साइबर अपराध को अंजाम देने पर दो हजार 649 साइबर ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। साइबर ठगों से मिलीभगत करने पर 15 बैंक कर्मियों को गिरफ्तार किया है। दावा किया है कि प्रभावी रणनीति और जागरूकता कार्यक्रम के तहत पिछले साल की अपेक्षा इस साल साइबर ठगी में 106 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। पुलिस के मुताबिक पिछले साल करीब 40 हजार शिकायत पहुंचीं थी। इस साल 41 हजार 395 शिकायत पहुंचीं हैं। इस साल 1633 मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले साल 1358 मामले दर्ज किए थे। पिछले साल 388 करोड़ की ठगी हुई थी, जो इस साल 282 करोड़ रुपये की ठगी की वारदात घटित हुई। पुलिस ने इस साल 32.39 करोड़ रुपये की राशि पीड़ितों के खातों में वापस डलवाई। इन राशि को बैंकों के सहयोग से ठगों तक पहुंचने से ...