गया, अप्रैल 17 -- इस साल गया एयरपोर्ट से 272 यात्री हज को जाएंगे दो मई को 147 और तीन मई को 125 यात्री एयरपोर्ट से होंगे रवाना गुरुवार को डीएम ने एयरपोर्ट सभागार में तैयारी को लेकर की बैठक हज भवन से निकलने के बाद बेलागंज से एस्कार्ट कर लाया जाएगा एयरपोर्ट गया, प्रधान संवाददाता गया एयरपोर्ट से इस साल 272 यात्री हज को जाएंगे। यात्रियों को एयरपोर्ट से सुविधापूर्ण तरीके से भेजने की तैयारी शुरु हुई है। गुरुवार को एयरपोर्ट सभागार में डीएम डॉ. त्यागराजन ने प्रशासनिक और गया एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा की। बताया गया कि दो सुबह दस बजे 145 और तीन मई को सुबह सात बजे 125 यात्री यहां से हज के लिए रवाना होंगे। डीएम ने निर्देश दिया कि हज भवन से यात्री सीधे गया एयरपोर्ट आएंगे। यहां उनके लिए पूरी व्यवस्था रहेगी। पीएचईडी के कार्यापालक अभियंता ...