सहरसा, अप्रैल 11 -- सहरसा, नगर संवाददाता सहरसा पुलिस द्वारा एक जनवरी से नौ अप्रैल तक 2046 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी हिमांशु ने बताया कि इनमे से जेल जाने वाले अभियुक्तों की संख्या 976 है। 5030 वारंट निष्पादन किया गया है। 251 कुर्की निष्पादन किया गया है। इस दौरान 335 इस्तेहार का निष्पादन किया गया है। चार महीने के दौरान 3289.5 लीटर अवैध देसी शराब और 6353.67 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। 16 किलो गांजा जब्त किया गया है। जबकि 442.6 लीटर अवैध प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया है। 63 अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी और 93 जिंदा कारतुस की बरामदगी हुई है। डरहार थाना क्षेत्र में एक मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया गया है। एसपी ने बताया कि 5.25 ग्राम स्मैक की बरामदगी हुई है। उन्होंने बताया कि हत्या कांड में 27 अभिय...