चम्पावत, जून 10 -- टनकपुर। किरोड़ा नाले का चैनेलाइजेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। चैनलाइजेशन कार्य इस सप्ताह पूरा हो जाएगा। इससे ग्रामीणों को बरसात में राहत मिलने की उम्मीद है। बरसात के दिनों में उफनते किरोड़ा नाले का रुख गांव की ओर होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गत वर्ष किरोड़ा नाले के उफान में आने से बोहरा गोठ एवं घसियारा मंडी क्षेत्र में काफी तबाही मचाई थी। नाले का पानी घरों में घुसने से ग्रामीणों को काफी क्षति उठानी पड़ी थी। इस वर्ष प्रशासन ने बरसात से पूर्व किरोड़ा नाले का रुख गांव की ओर रोकने के लिए नाले में चैनेलाइजेशन का कार्य शुरू किया है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आरके यादव ने बताया कि इस सप्ताह चैनेलाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...