पौड़ी, जून 23 -- नशे में ड्राइविंग के साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक दर्जन वाहनों को सीज किया है। साथ ही चालकों को डीएल भी निरस्त कर दिए हैं। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन लगाम को प्रभावी बनाने के लिए सभी सीओ , थाना प्रभारियों और यातायात प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें। पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 वाहनों को सीज कर चालकों के डीएल निरस्त की कार्रवाई की है। जिसमें कोटद्वार कोतवाली के तहत 8 और लक्ष्मणझूला थाने ने 4 वाहनों को मौके पर ही सीज किया है। इन सभी चालकों के डीएल निरस्त कर द...