नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- Zomato share price: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो के शेयर में सुस्ती का माहौल है। हालांकि, इस माहौल के बीच जोमैटो के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। गोल्डमैन सैक्स ने शुक्रवार को जोमैटो के शेयर के लिए नया टारगेट प्राइस दिया। गोल्डमैन सैक्स ने जोमैटो के शेयर पर 310 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ "खरीदें" रेटिंग दी है। बता दें कि शेयर शुक्रवार को 205.85 रुपये के निचले स्तर पर तक गया था। इस लिहाज से शेयर 50% से अधिक बढ़ सकता है।शेयर का परफॉर्मेंस हाल के महीनों में शेयर दबाव में रहा है। पिछले साल भर में जोमैटो ने 17.5% की बढ़त हासिल की है लेकिन पिछले छह महीनों में इसमें 22% की गिरावट आई है। पिछले महीने में शेयर में 5.7% की गिरावट आई है। दिसंबर 2024 में शेयर की कीमत 304.50 रुपये तक गई थी। यह शेयर के ...