सीवान, अक्टूबर 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में इस वर्ष कुल 1 हजार 17 हजार 454 लाभार्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जा चुका है। यह आंकड़ा इस वर्ष के एक जनवरी से लेकर 13 अक्टूबर तक का बताया जा रहा है। बताया गया कि अधिक से अधिक लाभार्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, अब जिले में ई-गोल्डेन कार्ड धारियों की संख्या बढ़कर 15 लाख 5 हजार 887 तक पहुंच गयी है। इसके अलावे 9 हजार 802 सीनियर सिटिजन का भी ई-गोल्डेन कार्ड बनाया गया है। गौरतलब है कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है। जिले में इस योजना के तहत कुल 27 लाख 39 हजार 640 लाभार्थियों का चयन किया गया है। इस योजना के तहत लाभार्थी को सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा दिया ...