मुरादाबाद, मार्च 9 -- मुरादाबाद। फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन की परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए होलिका का विनाश किया था। इस बार होलिका पर भद्रा का साया रहेगा। ऐसे में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च रात्रि 11 बजकर 26 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। यह जानकारी देते हुए लाइनपार कैल्टन स्कूल के पास स्थित श्री हरि ज्योतिष संस्थान के ज्योतिर्विद पंडित सुरेंद्र शर्मा ने बताया मान्यता है कि इस दिन भक्त प्रहलाद को मारने के लिए उनकी बुआ होलिका ने उसे आग में बैठाने का प्रयास किया था। लेकिन विष्णु भगवान की कृपा से भक्त प्रहलाद सुरक्षित रहे और होलिका चल गई। तभी से यह पर्व हर वर्ष मनाया जाता है। इस लिए लोग होलिका को पुरानी और नकरात्मक चीजें अर्पित करते हैं। मगर इस वर्ष होलिका दहन के दिन भद्रा...