चतरा, सितम्बर 10 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के बटेश्वरी शिव मंदिर परिसर में बुधवार को यूनाइटेड क्लब की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष कपिल कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से क्लब द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरदार वल्लभ भाई पटेल फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होना था, परंतु स्टेडियम निर्माण कार्य प्रगति पर रहने के कारण इस वर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जाएगा। उक्त निर्णय क्लब के सदस्यों द्वारा लिया गया है। वही 2026 में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। बैठक में मनोज कुमार कुशवाहा, विकास कुमार, अनिल कुमार दांगी, निरंजन दांगी, भोला कुमार आदि कल्ब के सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...