बहराइच, सितम्बर 22 -- रुपईडीहा। सुरक्षा कारणों को लेकर पड़ोसी नेपाली शहर की भव्य रामलीला इस बार नही होगी। रामलीला संचालन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार कनोडिया ने बताया कि माओवादी संघर्ष के दौरान भी रामलीला बंद नहीं हुई थी। परंतु इस बार जेन जी आंदोलन के बाद माहौल बदला है। जितनी गश्त रात में होनी चाहिए नही हो पा रही है। इसे देखते हुए लोग अपने घरों को छोड़कर रामलीला देखने भी नहीं आएंगे। असुरक्षा के कारणों को देखकर इस वर्ष रामलीला का मंचन नही हो पाएगा। बांके जिले के सहायक जिलाधिकारी उमाकांत अधिकारी ने कहा कि रावण वध व मेले का आयोजन दिन में होगा। इसलिए रावण वध व मेला का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...