रांची, जून 24 -- झारखंड में राजपत्रित और अराजपत्रित श्रेणी के सभी रिक्त पदों पर तीन चरणों में नियुक्ति की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर इसी सप्ताह मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सभी विभागीय सचिवों की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में नियुक्ति से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे।सबसे ज्यादा प्राइमरी टीचर की होगी नियुक्ति कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव के अनुसार, राज्य में राजपत्रित एवं अराजपत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए कुल रिक्तियों को अधियाचित करने के स्थान पर कुल रिक्तियों की एक तिहाई रिक्तियां ही एक बार में अधियाचित की जानी है। यानी तीन चरणों में राज्य की राजपत्रित एवं अराजपत्रित श्रेणी के सभी पदों पर नियुक्ति पूरी कर ली जाएगी। आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक 38,160 पदों पर नियुक्ति प्राथमिक शिक्षा ...