नई दिल्ली, मार्च 19 -- वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स ने वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड की सभी कैटेगरी में टॉप-3 मॉडल का अनाउंस कर दिया है। हाइएस्ट अवॉर्ड्स के लिए टॉप-3 का सिलेक्शन करने के साथ-साथ, अन्य कैटेगरी के तहत भी तीन कारों का सिलेक्शन किया गया। हम आपको यहां पर 2025 वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर के टॉप मॉडल के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, इस कैटेगरी में जिन तीन कारों ने जगह बनाई उसमें BMW M5, पोर्शे 911 कैरेरा GTS और पोर्शे टायकन टर्बो GT शामिल रहीं। हालांकि, लिस्ट को टॉप करने का काम BMW M5 ने किया। ये कार 0-100Km/h की स्पीड सिर्फ 3.5 सेकेंड में पकड़ सकती है। 2025 वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर1. BMW M52. पोर्शे 911 कैरेरा GTS3. पोर्शे टायकन टर्बो GT यह भी पढ़ें- पोर्शे पैनामेरा और वोल्वो EX90 पर भारी पड़ी ये कार; इंटीरियर से नजर नहीं हटेगी!BMW...