वाराणसी, मार्च 7 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। आमजन की सुविधा के लिए इस माह प्रदेश के निबंधन कार्यालयों में शाम छह बजे तक रजिस्ट्री होगी। स्लॉट बुक करने का समय भी शाम चार से पांच बजे तक कर दिया गया है। यह जानकारी स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने दी है। वह गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राज्य मंत्री ने बताया कि बेहतर कानून व्यवस्था होने का नतीजा है कि प्रदेश में रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या में तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्री के लिए उप-निबन्धक कार्यालयों का समय बढ़ाया गया है। शहर के उप-निबन्धक कार्यालयों में रजिस्ट्री रात आठ बजे तक हो सकती है। लेकिन इसके लिए शासन से पूर्व से अनुमति लेनी होगी। इसी के तहत मार्च के सभी ...