धनबाद, मई 25 -- धनबाद, संवाददाता। शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर दिन बिजली की समस्या गंभीर होती जा रही है। पूरे मई माह लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ेगा। डीवीसी के पुटकी सब-स्टेशन के पावर ट्रांसफॉर्मर की खराबी अबतक दूर नहीं हो सकी है। अब वहां दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। ट्रांसफॉर्मर लगाने में डीवीसी को करीब सात दिन लगेंगे। इस कारण लोगों को एक हफ्ते तक बिजली संकट झेलना पड़ेगा। हालांकि गुरुवार को 22 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गई, जबकि खराबी से पूर्व 30 मेगावाट तक बिजली की आपूर्ति हो रही थी। वहीं आठ मेगावाट बिजली कम मिलने से शहर के बैंक मोड़ पुराना बाजार, बरमसिया, बिनोद नगर, दुहाटांड़, पतराकुल्ही, जोड़ाफाटक, धनसार, शास्त्री नगर, अशोक नगर, विकास नगर, गोधर, पुटकी, भूली और वासेपुर क्षेत्रों...