मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जून के बाद जुलाई में भी जिले से मानसून रूठा रहा। इस महीने अब तक औसत से 61 प्रतिशत कम बारिश हुई। इस कारण शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, भू जल स्तर नीचे जाने से शहर में पेयजल की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। कम बारिश का कुप्रभाव खरीफ फसलों की बुआई और रोपनी पर भी पड़ा है। कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार जुलाई में औसतन 304.8 मिमी तक बारिश होती है। 25 जुलाई तक 245.81 मिमी बारिश होनी चाहिए, लेकिन इस साल अब तक मात्र 97.18 मिमी बारिश ही हो पाई है। यह औसत से 148.63 मिमी कम यानी 60.64 प्रतिशत कम है। जून महीने में भी औसत से 76.50 प्रतिशत कम मात्र 36 मिमी बारिश हुई थी। कम बारिश के कारण इस साल लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा ...