चम्पावत, जुलाई 30 -- चम्पावत में नशा समंवय समिति की बैठक हुई। बताया गया कि इस वर्ष जुलाई में अब तक एनडीपीएस के पांच मामले दर्ज किए गए। डीएम ने अधिकारियों को नशा उन्मूलन के लिए मिल कर काम करने के निर्देश दिए। चम्पावत कलक्ट्रेट में नशा समंवय समिति की बैठक हुई। बैठक में डीएम मनीष कुमार ने नशा उन्मूलन अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने को कहा। उन्होंने पुलिस विभाग को सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बरतने, नियमित छापेमारी करने, मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध बिक्री पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। बताया गया कि इस वर्ष जुलाई में एनडीपीएस के पांच मामले दर्ज कर दस आरोपियों को पकड़ा गया है। इस साल अब तक 823.50 नाली क्षेत्रफल में भांग की खेती नष्ट की गई है। डीएम ने स्कूलों, डिग्...