नई दिल्ली, अगस्त 1 -- स्कोडा इंडिया ने इस महीने यानी अगस्त 2025 में अपनी लग्जरी कुशाक SUV की कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी ने इस कार की कीमतों में 20,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। ग्राहकों के लिए बुरी खबर ये है कि उन्हें इसके लिए मिनिमम 10,000 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने ही होंगे। कंपनी ने इसकी कीमत में 0.06% से 1.24% तक का इजाफा किया है। अच्छी बात ये है कि इसकी शुरुआती कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम 10.99 लाख रुपए ही रखी है। ऐसे में अब आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इसकी नई कीमतों पर एक नजर डाल लीजिए। यह भी पढ़ें- इस कार का स्टॉक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, कंपनी 4 महीने पहले कर चुकी बंद स्कोडा कुशाक में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्...