सिद्धार्थ, सितम्बर 10 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत जिले की 566 गरीब कन्याओं के हाथ पीले होंगे। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नवंबर के प्रथम सप्ताह में होने वाले इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए ब्लॉकवार एवं निकायावार लक्ष्य तय कर दिए गए हैं। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने सभी बीडीओ, निकायों के अधिशासी अधिकारियों को पत्र भेजकर लक्ष्य पूर्ति के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब, निराश्रित और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का विवाह सम्मानपूर्वक और सामाजिक परंपराओं के अनुरूप कराना है। विवाह उपरांत प्रत्येक जोड़े को कुल एक लाख की सहायता प्रदान की जाती है। इसमें 60 हजार रुपये का बैंक खाते में अनुदान, 25 हजार रुपये की घरेलू सामग्री (बर्त...