जमशेदपुर, फरवरी 20 -- इस बार जैम एट स्ट्रीट का आयोजन 23 फरवरी को टिनप्लेट काली मंदिर गोलचक्कर से नीलडीह ट्रैफिक सिग्नल तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सुबह 6.30 बजे से यह आयोजन होगा। टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को) के अलावा टाटा पावर, जोजोबेड़ा के सहयोग से यह आयोजन होगा। इस दौरान बैडमिंटन, जुम्बा वर्कआउट के साथ लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसके साथ ही लोग लाइव संगीत कार्यक्रमों का आनंद भी ले सकेंगे। विभिन्न प्रकार के खाद्य स्टॉल लगाए जाएंगे एवं रोमांचक बास्केटबॉल और कराटे प्रदर्शन देखने को मिलेगा। वहीं, शहर के लोग साहसिक खेलों एवं पेंटिंग सत्रों में भाग ले सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...