प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सर्किल रेट की सूची में इस बार कौन सा गाटा किस हाईवे से जुड़ा है इसका पूरा ब्योरा आपको मिलेगा। जल्द ही सर्किल रेट की नई सूची जारी होने वाली है। इसमें आपको पूरी जानकारी मिलेगी। ग्रामीण इलाकों में जमीन खरीदते वक्त अक्सर लोगों को यह नहीं मालूम होता है कि किस गाटे का सर्किल रेट क्या है जबकि अलग-अलग स्थानों पर गाटा के अनुसार सर्किल रेट अलग होता है। जैसे राजमार्ग से जुड़े गाटे का सर्किल रेट अलग किया जाएगा तो जिला हाईवे का उससे कम और लिंक रोड का इससे कम। वहीं आबादी से जुड़े गाटों का भी अलग से सर्वे कर सर्किल रेट तैयार किया जा रहा है। जिससे लोगों को जमीन कि लोकेशन के अनुसार सर्किल रेट जान सकें और उसी के अनुसार कीमत दें। उन्हें ठगा न जा सके। एआईजी स्टांप राकेश चंद्रा ने बताया कि इस बार सर्किल रेट की ...